


नवगछिया : नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही गाड़ी संख्या 12424 राजधानी एक्सप्रेस में से बरौनी और एक यात्री का सामान उसके सीट पर छूट गया जिसके बाद सूचना मिलते ही नवगछिया आफ के एडीपी राय के द्वारा तत्काल ट्रेन में सर्च कर यात्री का बाग निकालकर उसे वापस किया आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया की जानकारी मिल की एक यात्री का राजधानी एक्सप्रेस के बोगी संख्या b6 के 66 नंबर सीट पर सामान छूट गया है जिसके बाद नव लोगों ने गाड़ी नवगछिया पहुंचते ही ट्रेन में सर्च कर उसका सामान वापस लेकर फिर वापस कर दिया।

