नवगछिया : सूबे के चर्चित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में बौंसी गुरुधाम के पंडित ब्रजेश बाबा ने माता शारदा की प्राण प्रतिष्ठा करायी। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भक्तिपूर्ण माहौल में दिखे। सबों ने सरस्वती स्तोत्र, वैदिक मंत्र और सरस्वती वंदना गीत सह आरती गाया। विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में जिस प्रकार सरकारों द्वारा सरस्वती पूजा की छुट्टी में कटौती किया जा रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जब शिक्षा में संस्कार ही नहीं रहेगा तो आनेवाली पीढ़ी कैसी होगी? उन्हौंने कहा कि सरस्वती पूजा समर्पण,श्रद्धा और भक्ति का महापर्व है जो सभी विद्यार्थियों को विद्या की अधिष्ठात्री देवी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। वही मौके पर विद्यालय के निलेश कुमार झा ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ सरस्वती पूजा के समय से ही प्रारंभ किया गया है जिसमें छात्र-छात्राएं बढ़-कर कर हिस्सा लेकर सरस्वती पूजा के त्यौहार में एक नया रंग ही ला रहे हैं । पूजा के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों के अलावा सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे ।