


नवगछिया परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशीला पहुँच पथ के बीच पुल पर भागलपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार को पिकअप गाड़ी ने उल्टे साइड से सामने से मारी धक्का जिसमें बाइक सवार मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज के दिलखुश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।उसी बीच पुलिस को जानकारी दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर घायल को टोटो पर सवार कर मायागंज ले गया।

