नवगछिया अनुमंडल कार्यालय नवगछिया में सांसद अजय कुमार मंडल के द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत दिसंबर माह में पंजीकृत नवगछिया अनुमंडल के वृद्ध जनों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सांसद अजय कुमार मंडल एवं जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, बीजेपी के नवगछिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह साथ ही जिला प्रशासन से विकास कुमार एलिम्को से संदीप कुमार एवं एनडीए महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
शिविर में नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों से लगभग 1200 वृद्ध जनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण का वितरण किया गया, जिसमें एलएस बेल्ट,स्पाइनल सपोर्ट व्हीलचेयर विद कमोड, व्हीलचेयर, नी ब्रेस इत्यादि सहायक उपकरण वितरण किए गए।
शिविर में आई महिलाये हुई बेहोश, अस्प्ताल में हो हल्ला : शिविर मे पहुँची नया टोला की महिला सावित्री देवी सीढ़ी से गिरकर घायल हो गई।वहीँ सुक टिया बाजार कि भागो देवी पति छविनाथ सिंह भी घायल हो गयी।अनुमण्डल कार्यालय में चल रहे शिविर में एम्बुलेंस और चिकित्सक के नही रहने के कारण लोगो ने नाराजगी जताई।बाद मे अनुमण्डल अस्प्ताल मैंनजर रमन कुमार ने एम्बुलेंस भेजकर घायलो का अस्प्ताल में इलाज करवाकर एम्बुलेंस से घर भेज दिया।लोगो ने अनुमण्डल अस्प्ताल के उपाधीक्षक से मिलकर शिविर में चिकित्सक और एम्बुलेंस नही रहने की बात बताते हुए सिविल सर्जन से शिकायत करने की बात कही।
कहते है अस्प्ताल अधीक्षक :
अनुमण्डल अस्प्ताल के अधीक्षक डॉ बी दास ने बताया कि दो एम्बुलेंस मे एक परीक्षा केंद्र में घायल हुए परीक्षार्थी को लेने गया था जबकि दूसरा एम्बुलेंसके केनद्रीय मंत्री के प्रोग्रम में रँगरा भेज गया था।शिविर में चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर उन्हने बताया कि डॉ राकेश झा की वहां ड्यूटी लगी थी लेकिनवे रात में ड्यूटी कर सुबह चले गए थे इसीलिए ऐसा हुआ।
शिविर में 1200 वृद्ध जनों के बीच उपकरण वितरित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 16, 2024Tags: Sivir me