


नवगछिया- विद्या कि अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का बसंत पंचमी के मौके पर हर्षोल्लास पूर्वक पूजन कार्य के विधिवत हवन के बाद शुक्रवार को प्रतिमा विषर्जन किया गया । इस दौरान जयकारो की गूंज से माहौल आनंदमय रहा । मां तुमसे है यही पुकार विद्या देना बारंम्बार , पुस्तकधारणी की ,ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार सरस्वती माता सुपरस्टार जैसे जयकारा गूंजता रहा वहीं इस दौरान सबों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए स्थानीय नदी में भावपूर्ण तरीके से मां सरस्वती की प्रतिमा विषर्जन किया । मौके पर शुभम यादव, बिलाश यादव , अमोद यादव, रिंकज कुमार, मिथुन कुमार, हिरो कुमार,पियुष कुमार,नंदन कुमार, निर्मल, सन्नी, रौशन, छोटु ,निगम ,धिरज कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद रहे ।

