नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर के सरस्वती मेले के दूसरे दिन भी महादंगल का आयोजन किया गया। दंगल का आयोजन होने से पहले मुख्य अतिथियों की ओर से ध्वजारोहण व फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहीं कुश्ती में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश, बनारस, दिल्ली, हरियाणा, बिहार सहित अन्यत्र राज्यों के महिला एवं पुरूष पहलवान पहुंचे। इस दौरान कुश्ती को देखने के लाखों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा। कमिटी की ओर से महिलाओं को कुश्ती दिखाने के लिए प्रोजेक्टर को भी लगाया गया। वहीं कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक संख्या में पुलिस जवान तैनात किया गया जिसकी मॉनिटरिंग खुद रंगरा थानाध्यक्ष सुजीत वारसी कर रहे थे। पूरे कार्यक्रम पर नज़र रखने के लिए कैमरा का भी इंतजाम किया गया। यू०पी० के जवाहर पहलवान एवं दिल्ली की वैशाली पहलवान के बीच जबरदस्त मुकाबला चला। जिसमें वैशाली ने जीत दर्ज कर खूब तालियां बटोरी। वहीं क्रमशः 51 जोड़ी पहलवानों ने अपने जोर आजमाएं। बनारस के भोलू पहलवान एवं हरियाणा के मनोज पहलवान और भागलपुर के फोटो पहलवान के साथ यू०पी० के विशाल के बीच मुकाबला अटका रहा। दर्शकों की बेकाबू भीड़ विजेता घोषित होने की प्रतिक्षा में शोर मचा रहे थे। देर शाम तक भी इन सबों का निर्णय नहीं हो सका। अतः सभी सफल पहलवानों को उचित इनाम कमिटी ने भेंट कर कुश्ती प्रतियोगिता समाप्त किया। वहीं देर रात जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शनिवार सुबह प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। मौके पर आयोजन समिति की ओर से व्यवस्थापक कुमोदी यादव, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष इंदल यादव, उद्घोषक मदन रंगीला, नंदलाल यादव, निर्णायक मंडली में कुमार गौरव, सुबोध यादव, उपेंद्र यादव, उमेश यादव, राजेंद्र शर्मा, बेचन यादव, अनंत कुमार, केदार यादव सहित सैकड़ों सदस्यों ने मेला आयोजन में भरपूर सहयोग दिया।
वैशाली के पहलवान ने किया जवाहर को किया चित,नवगछिया के सबसे बड़े कुश्ती दंगल का समापन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर रंगरा चौक February 17, 2024Tags: Vaishali ke