


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बीरबन्ना प्लान्ट के पास शुक्रवार की संध्या करीब 7:30 बजे पसराहा से नवगछिया की और जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियों के धक्के से बीरबन्ना नया टोला निवासी मो.नफील के 19 वर्षीय पुत्र मो.जाबीर अली की मौत घटनास्थल पर हो गई।सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनि मुकेश यादव ने पुलिस बल की मदद से सड़क हादसे के शिकार युवक को स्थानीय ग्रामीण की मदद से पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक युवक सात भाई बहन में सबसे छोटा था। दुर्घटना को लेकर मृतक के पिता मो.नफील,मॉ सलमा खातून समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।घटना को लेकर पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की है।वहीं प्रभारी अंचल निरीक्षक भरत कुमार झा ने बताया की मुखिया के द्वारा मृतक के परिजनों को कबीर अंतयोष्टी के तहत सहायता राशि दिया जाएगा और संबंधित थाना के माध्यम से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ नवगछिया अनुमंडल के माध्यम से आपदा विभाग से पॉच लाख की सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा।मामले में थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया की सड़क हादसा का शिकार मृतक को भवानीपुर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।जिसका आवशयक कागजी प्रकिया के साथ अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में शनिवार को पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनौं को सौंप दिया जाएगा। दुर्घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।

