

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दोपहर बाद शुरू हुई मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन रात तक चली. सालभर में आती मैय्या…विद्या देकर जाती मैय्या…हंस वाहिनी, पुस्तक धारिणी की जय… जयकारा लगाया गया. स्कूली बच्चों ने दोपहर में मां शारदे की प्रतिमा को विसर्जित किया. अंजली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेंट केरेंस नारायणपुर, सनसाइन पब्लिक स्कूल, महर्षि मेंहीं शिशु विद्या मंदिर , नेशनल पब्लिक स्कूल पहाड़पुर ईआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर, ब्राईट चिल्ड्रेन एकेडमी, एमएम सैक्रेड हार्ट एकेडमी भ्रमरपुर में छात्रों ने मां शारदे की प्रतिमा को स्थापित कर विधिवत पूजन हवनादि किया. विर्सजन के दौरान युवा गीतों पर थिरकते नजर आ रहे थे. इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.
महिलाए माता वागीश्वरी को सिंदूर लगा , खोईंचा देकर व विदाई गीतों से विदा की. इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद थी. इधर गंगाघाट बलाहा , जहाज घाट मधुरापुर, नवटोलिया काली मंदिर घाट, बोरनाहा धार, कोशी धार व अन्य जलाशयों में नम आंखों से प्रतिमा विसर्जित की गयी.
