नवगछिया : भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल में ड्रेसर के कोर्स की फाइनल परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कुल 16 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया । नवगछिया के आसपास के इलाके के छात्र-छात्रा के अलावा कहलगांव पीरपैंती व भागलपुर जिले के परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया । केंद्र पर परीक्षा नियंत्रक के रूप में डॉक्टर मीना कुमारी टेक्निकल एक्सपोर्ट के रूप में सौरभ मनी एवं प्रबंधकीय कार्य के लिए पुष्पम कुमारी की अहम योगदान था । मौके पर निदेशक अमित कुमार ने बताया कि पैरामेडिकल कोर्स के द्वारा बच्चे अपने करियर को संभाल सकते हैं बल्कि समाज का भी सर्वांगीण विकास कर सकते हैं । यह ड्रेसर की परीक्षा भारत सरकार के कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी योजना के तहत आयोजित की गई थी । परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी में देवनारायण मंडल
वर्षा कुमारी ,गुंजन कुमार ,कृष्णकांत कुमार ,तुलसी कुमार ,अनुभव कुमार ,पवन कुमार ,मोo इमरान ,नेहा कुमारी ,अब्दुल मन्नान ,मोo शाहरुख ,हीना प्रवीन ,नंदनी कुमारी ,रोशनी कुमारी ,शिवानी भारती,मोo मुजाहिद थे । अंत में निदेशक अमित कुमार ने सिविल सर्जन भागलपुर, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल व नवगछिया प्रबंधक रमन कुमार सिंह का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आभार जताया ।
भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल में ड्रेसर कोर्स की फाइनल परीक्षा आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 18, 2024Tags: Bhagrwi