ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट
ढोलबज्जा: मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ ने गुरुवार को नवगछिया में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आवाहन पर केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय हड़ताल कर जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व कर रहे सीपीआई कार्यकर्ताओं के साथ अंचल मंत्री सीताराम राय ने नवगछिया के रूंगटा हाई स्कूल से स्टेशन गोलंबर होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचकर आम सभा का आयोजन भी किया. सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रसोईया संघ के एटेक महामंत्री विमल कुमार यादव व जयप्रकाश मंडल ने सरकार से अपनी 13 सूत्री मांग करते हुए कहा है कि- बेकारी मंदी, छटनी महंगाई पर रोक लगाओ, समान काम समान दाम की गारंटी करो, निजीकरण बंद करो, राष्ट्रीय संपत्ति बेचना बंद करो, गुलामी के 4 लेबर कोड कानून रद्द करो, काम के पूर्ववत 8 घंटे बहाल करो, आशा, आंगनवाड़ी सेविका व मिड डे मील के रसोईया की मासिक न्यूनतम वेतन 21000 किया जाय, सभी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 10,000 मासिक चालू करो लॉक डाउन का ₹10000 प्रति मासिक भत्ता चालू करो, सभी आशा, आंगनवाड़ी व मिड डे मील की श्रमिकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा, बीमार बंद उद्योगों को चालू करना होगा, ठेका प्रथा बंद करो व आउट सोर्सिंग प्रथा ख़त्म करो, आउटसोर्सिंग प्रथा खत्म करो जैसे अन्य मांग किया है. मौके पर अध्यक्ष राजकुमारी, पारस सिंह, महेंद्र यादव, आशा देवी, निर्मल मंडल, अरुण मंडल, कंचन देवी, गुड्डी कुमारी व सुनीता देवी के साथ दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे.