नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या सात अंन्तर्गत शर्मा टोला मधुरापुर बाजार में शनिवार को नवनिर्मित श्री श्री 108 राम वन हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व अखंड रामधुन महायज्ञ को लेकर पॉच सौ इक्यावन नवविवाहिता एवं कुॅआरी कन्याओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में रथ पर सवार राम दरबार, हनुमान , माता-पिता को कंधा पर लिये श्रवण कुमार की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंन्दु रहा। कलश शोभा यात्रा मधुरापुर के विभिन्न मार्ग समेत बलाहा होते हुए गंगाघाट चकरामी में पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ जलभर कर पुन: यज्ञ स्थल पहुंचे।जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन किया गया.।कार्यक्रम अध्यक्ष दुर्गाकांत शर्मा ने बताया कि शनिवार से सोमवार तक प्राण – प्रतिष्ठिता महोत्सव व मंगलवार से गुरूवार तक अखंड रामधुन का आयोजन किया गया है. आयोजन सदस्य व मूर्तिकार राजू रजक ने बताया कि छह दिवसीय कार्यक्रम को लेकर भगवान गणेश , सीता राम दरबार,राधाकृष्ण, शिव पार्वती,लक्ष्मीनारायण,वीर हनुमान , श्री नरसिंह समेत विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा यज्ञ स्थल पर स्थापित की गयी है।मंडप इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन से घुमावदार मंडप में रामधुन संकीर्तन का भव्य आयोजन की नींव रखी गई है।मौके पर डीलर हरेराम शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सुभाष यादव,प्रो अजीत कुमार,पंकज पोद्दार,दिवाकर शर्मा ,रंजीत गुप्ता , श्याम जैन,शंकर पंडित,विजय शर्मा , संजीव शर्मा,अंजली,सोनी,मुस्कान, सोनी,विमला,सविता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजन के कमिटी के सदस्य
ग्रामीण युवा एवं भवानीपुर पुलिस मुस्तैद देखा गया।
मधुरापुर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व अखंड रामधुनमहायज्ञ को ले निकली भव्य कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 18, 2024Tags: Madhurapur