

नवगछिया : लोकसभा चुनाव को लेकर ढोलबज्जा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र का जायजा नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने लिया. एसपी ने चुनाव के समय सीमा सील करने को लेकर ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार बात किया. ढोलबज्जा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में चुनाव के समय तीन जगहों पर सीमा को सील किया जायेगा.
