

नारायणपुर के शाहपुर गांव में जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि श्री ठाकुर आजीवन समाज के दबे-कुचले लोगों के हितैषी रहे. उनके द्वारा किये गये त्याग व सरकार में उपलब्धियां आज भी प्रासंगिक है.मौके संजीव कुमार डिम्पल , संतोष राम, जयतोष ठाकुर, तपेश ठाकुर, विजय मंडल मौजूद थे.
