


नवगछिया : श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 20- 21- 22 फरवरी को पंचमुखी बालाजी धाम नवादा नवगछिया में होने जा रहा है इसे लेकर 20-02- 2024 को भव्य कलश शोभायात्रा निकल जाएगी । यह कलश शोभा यात्रा पंचमुखी बालाजी धाम से निकलकर श्री गोपाल गौशाला से गंगाजल ले कर नगर भ्रमण करते हुए वापस पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचेगी । कलश यात्रा बालाजी धाम पहुंचने के बाद पंचांग पूजन मंडप प्रवेश व बेदी पूजन का कार्यक्रम होगा एवं 21- 2.-2024 को बेदी पूजन एवं समस्त अधिवास का कार्यक्रम होगा । उसके बाद 22.2.2024 को हवन और नगर भ्रमण एवं प्राण प्रतिष्ठा काकार्यक्रम होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य व्यवस्था श्री शंकर बाबा श्रीधर शर्मा विक्रम भुडोलिया अशोक केडिया सुमित भगत कुंदन बाबा सन्तोष गुप्ता अरुण मावन्डिया मौसम शर्मा काशी गुप्ता सन्तोष साह शंकर बिमल मावन्डिया रबि साह मणिकांत मंडल श्रीकांत मंडल सुरेन्दर शर्मा नवादा ग्रामवासी एवं नवगछिया के भक्तगण लगे हुए है ।

