5
(1)

कई गाड़ियों को किया आग के हवाले,पुलिस ने की फायरिंग

पत्रकारों के साथ भी मारपीट कर छीना मोबाइल, वीडियो और फोटोग्राफी करने पर भीड़ हो जाती थी उग्र

नवगछिया पुलिस जिला में लगातार कई तरह के अपराधी घटनाएं देखने को मिल रही है । वही एक घटना ने न सिर्फ रंगरा बल्कि नवगछिया पुलिस जिला को हिला कर रख दिया । नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा में रविवार को एक महिला का शव मिलने के बाद माहौल काफी बिगड़ गया । तीन दिन से लापता महिला का शव मिलने के बाद मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए । परिजनों के द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया, जिससे देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस सहित कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ भी भीड़ ने मारपीट करते हुए उन्हें घटनास्थल से खदेड़ दिया और पत्रकारों का मोबाइल भी छीन लिया गया । यहां तक कि कोई भी व्यक्ती अगर फोटोग्राफी और विडियो बनाता तो भीड़ उनका मोबाईल छीनकर गायब कर देता और उनके साथ मार पीट भी करने लगती थी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण टोला में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया ।जबकि पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया गया । आक्रोशित लोगों ने कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई है। भीड़ इतनी ज्यादा अनियंत्रित हो गई थी कि पुलिस को फायरिंग करने की नौबत आ गयी । देखते हीं देखते पुरा गाँव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई । पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है ।

क्या है पूरा मामला –

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले एक महिला अचानक लापता हो गयी थी । जिसका शव दक्षिणबाड़ी टोला में बरामद किया गया । मृत महिला की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव के मनोज मंडल की 40 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है। वहीं महिला का शव मिलने के बाद मृतका के परिजन उग्र हो गए और जमकर बवाल काटा । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी हमले की अपुष्ट जानकारी सामने आयी है ।जबकि कुछ वाहनों में भी आक्रोशित लोगों ने आग लगा दिया । वहीं पुलिस ने भी एक दर्जन से अधिक गोली फायरिंग की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप-

स्थानीय लोगों के अनुसार, रंगरा में एक लापता महिला का शव दक्षिण टोला से बरामद हुआ तो मृतका के टोले के लोगों ने जमकर बवाल काटा।लोगों की शिकायत है कि पुलिस इस मामले में तमाशबीन बनी रही और इसी लापरवाही की वजह से ऐसी नौबत आ आयी । पुलिस पर आरोप है कि महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके बाद महिला की हत्या कर दी गयी । मृतका की पहचान वार्डं नंबर 10 निवासी मनोज मंडल, पिता-स्व. कमलेश्वरी मंडल की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गयी है ।

क्या है पूरा मामला –

बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी कि विगत 16 फरवरी को शोभा देवी दूध पहुंचाने दक्षिणबाड़ी टोला गयी थी लेकिन वो लौटकर घर नहीं आयी ।काफी खोजबीन के बाद भी महिला नहीं मिली । वहीं रविवार को उसका शव दक्षिणबाड़ी टोले से बरामद हुआ तो महिला के परिजन आक्रोशित हो गए ।स्थानीय लोगों को भय है कि गांव का माहौल और बिगड़ सकता है ।

  1. बबलू कुमार मंडल -मृतका के परिजन ने कहा की घटना यह हैं कि 16 तारीख को दूध पहुंचाने सुबह 8 बजे निकली थी, जिसका नाम शोभा देवी है। जिसके बाद हमको घर से फोन आया की दूध देने गई है लेकिन अभी तक वापस नही आई है। जिसके बाद हम कारू ठाकुर के घर पर गए तो उन्होंने कहा की हम अपने घर में खोजबीन नही करने देंगे। पुलिस को आवेदन दिए लिख कर लेकिन पुलिस बोला की आयेंगे। और रात में 8 बजे रात में पुलिस आया जांच करने। आज सुबह कारू ठाकुर मेरे घर पर आया और बोला की मेरे घर के पीछे लाश मिला है। जब हमसब गए तो देखे की लाश पड़ा हुआ है। लाश देखकर ऐसा लग रहा है की बोरी में कर के रखा होगा और यहां लाकर फेक दिया है।

2.अजय कुमार मंडल -मृतका के परिजन ने कहा की दूध देने गई थी, लेकिन जिनके यहां दूध देने गई थी उसने कहा की दूध पहुंचा नही है पूरा दिन भर खोजे नही मिली। कारू ठाकुर के घर चेक करने गए तो चेक नही करने दिया। आज पुलिस भी बाद में आई है। पुलिस कोई कार्यवाही नहीं किया।

  1. अनिकेत कुमार ग्रामीण – एक महिला शव आज मिला है। पुलिस वहां गई थी तो पुलिस की गाड़ी में आग लगा दिया गया और मेरी गाड़ी में पथराव हुआ है। पुलिस यही चौकस रहती तो यह घटना नही होती। एसपी को कॉल किए तो बोल रहे है फोर्स भेज रहे , उनका कौन सा फोर्स है जो अभी तक नही पहुंची है। पांच थाना की पुलिस मात्र मौजूद है इतना पुलिस से माहौल संभलने वाला नही है। ये लगभग सुबह 5 बजे से ये घटना क्रम चल रही है ।
  2. पूरण कुमार झा एसपी, नवगछिया – रंगरा थाना अंतर्गत सुबह एक महिला का शव मिला है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है। पुलिस जब वादी का बयान लेने पहुंची तो वादी पक्ष और जिन लोगो ने हमला किया था लॉ एंड ऑर्डर का समस्या हुआ था। हालत पर अब काबू पा लिया गया है। यदि थाने ने लापरवाही किया तो हमने लोगो के बीच जाकर आश्वाशन दिया है की यदि थाने ने कोई गलती किया है तो थाने पर कार्यवाही करेंगे। हम लोग अलग से कांड दर्ज लेंगे पुलिस की गाड़ी में आग लगाई गई है। पुलिस फायरिंग की कोई सूचना नहीं है। गांव में सीसीटीवी लगा हुआ है। उसकी जांच करेंगे। लाश उठाने का प्रयास किया जा रहा है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: