


बिहपुर:शनिवार को बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार लाल डीएम डा.नवलकिशोर चौधरी से मिले।डीएम कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमारी भारती के नेतृत्व में श्री लाल ने भी डीएम डा.श्री चौधरी को बुके व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।इस दौरान श्री लाल ने डीएम को बताया कि मेरे पंचायत में मुखिया व पंचायत सचिव आदि के बैठने के लिए पंचायत सरकार भवन तो दूर पंचायत भवन तक नहीं है।वहीं कचरा प्रबंधन को लेकर बनने वाला डब्लूपीओ के लिए स्थल चयन नहीं हो रहा है।वहीं अंचल कार्यालय से पंचायत में सरकारी जमीन के बारे में जानकारी मांगी गई।लेकिन वहां से जानकारी अभी तक नहीं मिल पाया है।जदयू जिलाध्यक्ष श्री भारती ने भी डीएम से विभिन्न विषयों पर चर्चा किया।इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री लाल ने डीएम को बिहपुर मध्य/बिक्रमपुर पंचायत आने का आग्रह भी किया।

