नवगछिया : नवगछिया पुलिस पुलिस जिला के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के दक्षिणवारी टोला में रविवार के पहले सुबह पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद महिला का शव बरामद होने के बाद जमकर बवाल मचा । आरोपी द्वारा शव को फेंकने के मामले में मचाए उपद्रव को लेकर के रंगरा पुलिस के द्वारा 25 से अधिक नामजद एवं ढाई सौ अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजीत वारसी के लिखित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि उपद्रव करने वाले व्यक्तियों के साथ मिलकर कई महिला-पुरुषों ने रंगरा पुलिस की गाड़ी को धक्का मार कर गड्ढे में गिराते हुए उसे आग के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिस के ऊपर पथराव किया। इसको देखते हुए थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में रंगरा गांव के कैलाश ठाकुर, उर्मिला देवी, रानी देवी, दिनेश मंडल, सरवन मंडल, गूगल मंडल, सीता देवी सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस घटना के बाद गांव में पुलिस कैंप कर रही है। नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि जो भी कार्रवाई होना है। विधिसंगत हो रहा है। लापता हुई महिला के हत्या मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है दोनों लोगों को जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में जो भी गुनाहगार शामिल होंगे उन्हें सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस हर प्रयास कर रही है ।
रंगरा महिला हत्याकांड : 25 नामजद व ढाई सौ अज्ञात पर मामला दर्ज || GS NEWS
अपराध नवगछिया रंगरा चौक February 20, 2024 February 19, 2024Tags: rangra mahila hatyakand