नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने रंगरा सहायक थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ रंगरा गांव पहुंचे । जहां पर चार दिन पूर्व एक महिला की हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया था इसके उपरांत वहां पर उपद्रव मचा था इसी को लेकर के उनके द्वारा जायजा लिया गया । इस मौके पर उनोहनें बताया कि पीड़ित परिवार को किसी भी तरह का परेशानी नहीं है अगर किसी को कोई परेशानी हो तो वे 24 घंटा हमसे संपर्क कर सकता है । वहीं उन्होंने आश्वासन दिया कि इस निर्मम हत्या में जिसका भी हाथ है वह जल्द ही गिरफ्तार होगा ।
वही इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि इलाके में माहौल शांत है किसी भी तरह का तनाव नहीं है। मालूम हो कि 16 फरवरी को रंगरा गांव के दक्षिणवरी टोला के मनोज मंडल की पत्नी शोभा देवी दूध पहुंचने को लेकर के घर वापस नहीं आने के बाद उसके गायब होने की मामला दर्ज 17 फरवरी को रंगरा सहायक थाना में दर्ज कराया वहीं 18 के सुबह में महिला का शव कैलाश मिश्र के घर के पास मिला। जिसके बाद वहां पर पुलिस गाड़ी सहित पांच छोटे बड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे वहां पर बड़ी घटना होते होते बचा था ।