नवगछीया : अखिल भारतीय किसान समन्वय सभा द्वारा कृषि नीति एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नवगछीया अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सभा के बैनर तले पूरे भारत में धरना धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है.
धरना में सभा को संबोधित करते महासभा के जिलासचीव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि मनुस्मृति की बात करने वाले मोदी सरकार द्वारा सामन्ती, पूंजीपतियों के पक्ष में किसान विरोधी तीन कानून और और बिजली कानून 2020 पास कर के किसानों पर दोधारी तलवार चला दिया गया है. किसानों, निलहे किसानों और मजदूरों को आत्महत्या के हालात में धकेल रही है.
इसी नीति के खिलाफ किसान खाद्द सुरक्षा एवं कृषि की रक्षा के लिए किसान आंदोलनरत है. उन्होंने कहा कि किसान हमेसा जीतते रहे हैं, इसवार भी जीतेंगे धरना सभा को भाकपा माले स्टेट कमिटी सदस्य कॉमरेड पंकज सिंह, कॉमरेड जयप्रकाश शर्मा, कॉमरेड सुशील कुमार भारती, कॉमरेड सुभाष दास, कॉमरेड फगो मंडल, ईश्वर मंडल, दसरथ प्रसाद सिंह, रविन्द्र रमण, पुरषोत्तम दास, राधेश्याम रज़क , मनोज कुमार, त्रिवेणी शर्मा, रामचरण मंडल आदि वक्ताओ ने भी संबोधित किया.
आवेदन के संदर्भ में जिला सचिव अखिल भारतीय किसान महासभा भागलपुर के बिंदेश्वरी मंडल ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल हमेशा गंगा कोसी से त्रस्त रहती है कटाव से उबरने हेतु पारदर्शी मास्टर प्लान बनाने की जरूरत है साथ ही मक्का व धान का क्रय खोलनें की अति आवश्यकता है इसलिए इस जन समस्या के समाधान हेतु उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को आवेदन दिया है .