

नवगछिया : अधिवक्ता भवन के सामने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा अधिवक्ता संघ नवगछिया परिसर में स्थापित करने के लिए अधिवक्ताओं ने एसडीओ उत्तम कुमार को आवेदन दिया. संयोजक अवधेश पासवान ने उक्त आवेदन दिया है. लिखा है कि वर्ष 1995 में अधिवक्ता संघ कार्यालय नवगछिया के परिसर में डाॅ भीमराव अम्बेदकर विचार मंच स्थापित किया गया था. उसी समय प्रत्येक वर्ष अम्बेदकर विचार मंच के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीश, विद्वान अधिवक्ताओं की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व डॉ. अम्बेदकर साहेब का जन्म तिथि धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. इसके पहले भी अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मंतव्य मांगा गया था. प्रतिमा बनवा लिया गया है. अधिवक्ता संघ नवगछिया के अलावा प्रशासनिक स्तर से भी जगह चिह्नित कर स्वीकृति प्रदान किया जाय. आवेदन की प्रतिलिपि विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, आरक्षी उपाधीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष नवगछिया को आवेदन की प्रतिलिपि दी हैं.
