


बिहपुर – प्रखंड के सोनवर्षा में अगले वर्ष दो फरवरी से दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ को लेकर कन्या मध्य विद्यालय में बैठक आयोजित कि गई। बैठक में यज्ञ कमिटी का गठन किया गया । बैठक में अध्यक्ष पूर्व कुलपति अवध किशोर राय,उपाध्यक्ष प्रो विजय कुमार,प्रो कुमार मोती उर्फ वेदा कुमर, डॉक्टर मनोज चौधरी, पूर्व मुखिया नंन्दकिशोर कुमर,सचिव अजय कुमार उर्फ लाली, कोषाध्यक्ष समरेंन्द्र कुमर,सुनील चौधरी, संजय कुमर को मनोनीत किया गया।मंच की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य जिवन चौधरी द्वारा किया गया। जीवन चौधरी ने बताया की अगले वर्ष होने वाले इस महाविष्णु यज्ञ में देश के कई चर्चित प्रवचन कर्ता भाग लेंगे। मौके पर हजारों कि संख्या में प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

