

नवगछिया न्यायालय के आदेश पर विभिन्न मामलों में छह आरोपित के विरूद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया थाना के घुसकी टोला निवासी सुबोध हरिजन, भवानीपुर ओपी के बलाहा निवासी राम बहादुर सिंह, नारायणपुर निवासी सीको अली, विनोद यादव, भवानीपुर निवासी विपिन यादव, इस्माइलपुर थाना के कमलाकुंड निवासी मुकेश कुमार के घर कुकी जब्ती की गई.
