ढोलबज्जा बाजार में कचरा नहीं उठाने से पूरा बाजार कचरा मय हो जाता है. हर वार्ड में दो कचरा उठाने वाले बहाल हुए हैं. लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत कचरा का उठाव नहीं होता है. बाजार में सुमन कुमार बताते हैं कि कभी-कभी कचरा उठाने आते हैं. आज तीन दिन से कचरा बाजार में पड़ा है, कोई उठाने नहीं आया है. संतोष ठाकुर बताते हैं कि बाजार का कचरा देखने वाला कोई नहीं है. विनोद यादव बताते हैं कि लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुख भंजन शर्मा बताते हैं रोड पर पानी रहने से हम लोग बाजार नहीं जाते हैं. मौके पर संजय जयसवाल, विवेक स्वर्णकार, छोटू गुप्ता, विकास, संतोष ने नियमित कचरा उठाने की मांग की.
ढोलबज्जा बाजार में कचरा नहीं उठाने से पूरा बाजार कचरामय ||GS NEWS
ढोलबज्जा नवगछिया बिहार भागलपुर February 28, 2024Tags: dholbazza bajar me