नारायणपुर – बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव स्थित सैयदना हजरत मंगनशाह रहमतुल्ला अलैह उर्स ए पाक के मौके पर शनिवार को पांचवें दिन भी जायरिन (श्रद्धालुओं ) का आना-जाना लगातार जारी है. शनिवार को भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा व बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र ने दाता के मजार शरीफ पर चादर पोशी कर क्षेत्र में अमन चैन की दुआ मांगी. अजीत शर्मा का अगुवाई कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह उर्स कमेटी के.
उपाध्यक्ष मो इरफान आलम व ई.शैलेंद्र का अगुवाई बिहपुर पूरब के मुखिया सह भाजपा कार्यकर्ता मो सलाउद्दीन ने किया. देर शाम भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने दाता की मजार पर चादपोशी किया. टुनटुन साह की अगुवाई जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज व जिला परिषद नंदनी सरकार ने संयुक्त रूप से किया. नेताओं ने कहा कि दाता की मजार आपसी सौहार्द का प्रतीक है.
जहां सभी धर्म समुदाय के लोगों की समान आस्था है. यही वजह है कि लोग अपनी मन्नतें मांगने दाता के दर पर आते हैं. चादर पोशी करने के बाद सभी उर्स इंतजामिया कमेटी के दफ्तर पहुंचे. जहां उनलोगों का सम्मान दाता के मजार पर चढ़े चादर व बुके प्रदान कर कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया. मौके पर उर्स कमेटी के खजांची मौनुल अंसारी, अबुल हसन, जिला परिषद मो मोइन राइन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, जिला परिषद सदस्या नंदनी सरकार, रूपेश रूप, महंथ नवल किशोर दास, ज्ञानदेव पोद्दार ,रविन्द्र सिंह, मो अफरोज अहमद हुसैन मतवाला, मो जफर सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.