


नारायणपुर – भवानीपुर थाना में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया. राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा ने बताया कि रायपुर व बलाहा गांव से रैयती भूमि विवाद से संबंधित मामला व नगरपारा गांव से अतिक्रमण मुक्त जमीन पर पुन: अतिक्रमण वाद से संबंधित मामला प्राप्त हुआ. राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि कोई मामला निष्पादित नहीं हुआ है. अगली तिथि को मामले में सुनवाई होगी.

