नवगछिया में लंबे समय से चल रहे नमामि गंगे परियोजना पर आधारित योजना का उद्घटान प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया । नगर परिषद क्षेत्र में गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा औरंगाबाद एवं बेगूसराय के आम सभा से किया गया। इस योजना को लेकर के डीपीडी अमित कुमार ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पिछले 5 साल पूर्व इसका कार्य शुरू किया गया था। इस ट्रीटमेंट प्लांट में पांच सब स्टेशन पंप भी बनाया गया है जिससे वाटर गंदे पानी को प्लांट तक पहुंचाने का सहयोग करता है।
यह ट्रीटमेंट प्लांट को एनएमसी के माध्यम से बनाया गया है लेकिन इस प्लांट में अभी तक गंदे पानी के साफ होने के बाद आउट फॉल के लिए जगह नहीं तैयार कर सका है। जिसके कारण यह प्लांट अभी संचालित नहीं हो पा रहा है। ऐसे डीपीडी अमित कुमार बताते हैं कि इसका प्रपोजल भेजा गया है कि खरनाय नदी में इस पानी को शुद्ध करने के बाद गिराया जाएगा। इस मौके पर ट्रीटमेंट निर्माण कर रहे संवेदक के कई लोग मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि संयंत्र पूरी तरह संचालित है। हम लोग इसको लेकर के यहां पर 15 साल वारंटी के तहत अपने कर्मियों के साथ रह रहे हैं।