दो सवारी गाड़ी रही रद्द
अवध आसाम एक्सप्रेस को रीशेड्यूल कर चलाया गया
टाटा लिंक भी विलंब
काढ़ागोला सेमापुर स्टेशन के बीच एलएचएस निर्माण को लेकर के स्थानीय लोगों ने बाधित करने का किया प्रयास
आरपीएफ जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से कराया गया काम
नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेल खंड के बीच रविवार को 6 घंटे का मेगा ब्लॉक रखा गया। मेगा ब्लॉक 10:50 से 3:50 तक रहा। इस मेगा ब्लॉक के रहने के कारण कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली सवाडी गाड़ी संख्या 03315 एवं सवारी गाड़ी संख्या 03316 समस्तीपुर कटिहार जाने वाली गाड़ी रद्द रही। इस बीच डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस एवं.
लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली गाड़ी को रीशेड्यूल कर चलाया गया। वहीं टाटा लिंक एक्सप्रेस भी विलंब से चल रही थी। इस मेगा ब्लॉक को लेकर के काढ़ागोला एवं सेमापुर स्टेशन के बीच एलएचएस निर्माण को लेकर के खुद एडीआरएम सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे। एलएचएस निर्माण को लेकर के काढागोला के राज किशोर यादव सहित अन्य लोगों ने विरोध भी किया। जिसको लेकर के स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावे आरपीएफ एवं नवगछिया जीआरपी को मौके पर आना पड़ा।
जिसके कारण स्थानीय पुलिस के द्वारा राज किशोर यादव को थाने पर भी बिताया गया। वहीं इस एलएचएस का निर्माण हो पाया। साथ ही नवगछिया स्टेशन पर दो सिंगल भी लगाए गए। इस सिंगल लगाने को लेकर के सोनपुर डिवीजन के सीनियर डीएसई रितेश कुमार एवं एएसटी राजवीर राजीव कुमार के निगरानी में नवगछिया मालगोदाम की ओर एवं मशीन साइडिंग की ओर सेठ सिंगल भी लगाया गया। इस सिंगल लगाने से अब किसी भी गाड़ी को नवगछिया स्टेशन पर अधिक देर नहीं रोका जाएगा। यह अपने सिंगल के अनुसार अपने साइड में चला जाएगा।