

बिहपुर : भ्रमरपुर के रामजानकी ठाकुरबाड़ी मैदान में श्री हनुमान भक्त मंडल भ्रमरपुर के बैनर तले चल रहे सात दिवसीय धर्म समागम सह रामोत्सव के चौथे दिन वृदांवन से पधारीं कथा व्यास सुश्री दीक्षा सरकार ने कहा कि भगवान श्री राम जी आनंद का विग्रह है. आनंद के सुख का सागर है. जो राम नाम से प्रेम करता है. वह भव सागर तर जाता है. कथा के क्रम में उन्होंने भगवान राम की बाल लीलाओं का मानसिक दर्शन कराया. भगवान शंकर व कागभुशुंडी जी महाराज द्वारा बालक श्री राम के दर्शनार्थ पहुंचने की लीलाओं का वर्णन किया. उन्होंने गुरू वशिष्ठ द्वारा राम ,लक्ष्मण भरत व शत्रुघ्न के नामकरण की संगीतमय कथा सुनायी. कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख संजय झा ने बताया कि इस कार्यक्रम में आसपास के लोगों का भीड़ उमड़ रही है. कार्यक्रम का संचालन प्रो. अरबिंद झा ने किया. मनोहर झा ने बताया कि स्वामी आगमानंद महाराज, दीपक मिश्रा , दीपक झा , दिनेश चंद्र झा, नवनीत झा , ब्रजेश झा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम हो रहा है.वहीं कथा में प्रमुख कार्यकर्ता के रूप में नायक कश्यप, हर्ष , विशाल,शिवम जी, रितेश, रति प्रिया, निधि , तान्या सहित दर्जनों कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं.
