नवगछिया : विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में जलज परियोजना अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत हाट पर वन्य जीव संरक्षण एवम प्रबंधन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज परियोजना के सहायक समन्वय राहुल कुमार राज ने बताया कि दुनिया में इंसान के अलावा जीव जन्तु, पेड़-पौधों का भी निवास है. इनके बिना पूरी दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन मौजूदा समय में ये सभी विलुप्तता की कगार पर है. इन जीव जन्तु और पेड़-पौधों को बचाने और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व वन्य जीव दिवस मार्च के तीसरे दिन मनाया जाता है. इस दिन खत्म हो रही वन्य जीव की प्रजाति और पेड़-पौधों के हो रहे नुकसान से बचाने के लिए लोगों को अवगत कराया जाता है. इस दिवस को लेकर हर साल थीम निर्धारित की जाती है.
विश्व वन्य जीव दिवस 2024 में वन्य जीव और पेड़ पौधों को संरक्षण देने के लिए कार्यक्रम को डिजिटल तौर पर जोड़ने की थीम है. इस थीम के जरिए दिवस को सोशल मीडिया से जोड़ा जाएगा और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्लेटफॉर्म के जरिए जागरूक भी किया जाएगा.
इस दिवस का महत्व खास तौर पर जैव विविधता का नाश होने, वन्य जीव की आबादी के लिए अभूतपूर्व खतरा होने के लिए है. यह दिवस एक तरह से पर्यावरण में आने वाली गंभीर चुनौतियों में से एक है. जहां पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारी प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए जाना जाता है. इस कार्यक्रम में गंगा प्रहरी एवम बाल गंगा प्रहरी ने भाग लिया.