नवगछिया : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जी बी कॉलेज नवगछिया इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन पोषित गांव अम्बेडकर नवगछिया में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा के नेतृत्व में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया. बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनमानस को जागरूक किया गया. शराब पीने व अन्य नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया. दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों को गोपेश कुमार के द्वारा कंप्यूटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक, सरकार के शिक्षा पोर्टल स्वयंम, ई पाठशाला इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस अवसर पर स्वयंसेवक जिया, जुगनू, निखिल,मिलन, शिवानी,सोनी,निकिता, प्रणव,अभिलाषा,शुभम,कुसुम,गौरव, धीरज,कुसुमलता,रिंकी, लक्ष्मी, नुपुर, शिवम,निशा,मोनिका,करीना,आंचल, मनीषा, अंकुश, प्रज्ञा, सईदा आदि मौजूद थे.
बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कई सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनमानस को किया जागरूक ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 5, 2024Tags: Baal vivah