बाल भारती विद्यालय में आयोजित हुआ पुष्प प्रदर्शनी
नवगछिया के लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पुष्प प्रदर्शनी में बीस से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के फूलों जैसे डहेलिया, अफ्रीकन मेरीगोल्ड, फ्रेंच मेरीगोल्ड , पेटूनिया, कोलियस, डायनथस, सालविया, जरबेरा, गुलाब , बोगनवेलिया, कैप्सिकम, कैक्टस, एलोवेरा, टमाटर, तुलसी आदि बहुत सारे फूलों को प्रतियोगिता के कैटेगरी में रखा गया था जिसमें नवगछिया नगर के लोगों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ उत्तम कुमार, भागलपुर जिला लायंस क्लब के चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा, डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, डॉ बी एल चौधरी, सेवानिवृत एडीएम जयशंकर मंडल एवं दिनेश सर्राफ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। लायंस क्लब के चेयरपर्सन सह बाल भारती प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित लोगों का स्वागत किया एवं प्रदर्शनी में अधिक से अधिक प्रतिभागी भाग ले इसके लिए प्रेरित किया। नगरवासी प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न तरह के फूल एवं फल के पौधे देखकर आनंदित हो रहे थे। एसडीओ उत्तम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की अगले वर्ष कार्यक्रम को और भी वृहद रूप से किया जाए एवं प्रशासन की भी मदद ली जाए। उन्होंने कहा की नवगछिया में ट्रेस गार्डन या बागवानी का शौक जो फैल रहा है इसका पूरा श्रेय भागलपुर जिला के लाइंस क्लब के चेयर पर्सन पवन कुमार सर्राफ को जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को फूलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ बीएल चौधरी ने सर्वाधिक 20 ट्रॉफी, दिनेश सर्राफ ने 12 ट्रॉफी, डॉ अशोक केजरीवाल ने 7 ट्रॉफी , अजय कुमार रुंगटा ने चार ट्रॉफी ,बाल भारती विद्यालय एवं संतोष कनोडिया ने पांच ट्रॉफी ,रोहित भगत ने चार ट्रॉफी एवं नीतू सर्राफ शारदा देवी केजरीवाल, नीलम चौधरी,किरण देवी, सौम्या चौधरी ने ट्रॉफी जीती। लायंस क्लब का नवगछिया टाउन के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर दिलीप मुनका, नरेश केडिया, आनंद कुमार रुंगटा, मुरारी चिरानिया, नारायण केडिया, राजेश कनोडिया, सीए नवीन केजरीवाल, प्रतीक खेमका, अनुराग पंसारी, अमित रुंगटा, डॉ बादल चौधरी, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह, पुरुषोत्तम कुमार , खेल शिक्षक विकास पांडे, दीपक चिरानिया एवं शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे।