बिहपुर : राम जानकी ठाकुरबाड़ी मैदान भ्रमरपुर में श्री हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम में राम कथा के पांचवें दिन वृंदावन की सुश्री दीक्षा सरकार ने कहा कि श्री राम का जीवन शैली अनुकरणीय है. लोग अगर श्री राम का भाव अपने अंदर स्थापित कर लेंगे तो लोगों के जीवन में आनंद ही आनंद होगा.भगवान श्री राम के जीवन ने बहुत सारे मैनेजमेंट सिखाये हैं. एक अच्छा व सच्चा नेतृत्वकर्ता बनने की असीम क्षमता का विकास राम के जीवन संघर्ष से सीख सकते हैं.संजय झा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में धार्मिक चेतना के विकास के साथ-साथ युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित कई रचनात्मक कार्यक्रम किए गए हैं .कार्यक्रम में सह व्यवस्था प्रमुख मनोहर झा ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ किया गया. जिसका पारायण व्यास हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक रहे. संचालन प्रो. अरबिंद झा कर रहे हैं. मौके पर दीपक झा , किशुन जी, नवनीत झा , ब्रजेश झा , समरेश झा सम्मी , प्रकाश झा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम हो रहा है. प्रमुख कार्यकर्ता के रूप में नायक कश्यप, सौरभ झा झुन्ना,हर्ष , विशाल , प्रेम , लखन , मुरारी , शिवम, रितेश , रति प्रिया ,संगीता ,निधि , तान्या सहित दर्जनों कार्यकर्तां व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.
श्री राम का भाव अपने अंदर स्थापित कर लेंगे तो जीवन में आनंद ही आनंद : सुश्री दीक्षा सरकार | | GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर March 6, 2024Tags: Shree ram