नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय डुमरिया के प्रधानाध्यापक सखीचंद मंडल को तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किया गया है.निलंबन की अवधि में श्री मंडल का मुख्यालय बीआरसी नारायणपुर किया गया है.निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता इनको दिया जायेगा.बताते चलें कि 23फरवरी को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने मध्य विद्यालय डुमरिया का औंचक निरीक्षण किया था.निरीक्षण के दौरान कुल नामांकित 465छात्र-छात्राओं में से मात्र 232छात्र -छात्राओं की उपस्थिति देखी गयी.
उक्त तिथि को मध्याह्न भोजन के संदर्भ में भौतिक रूप से उपस्थित छात्रों से अधिक मध्याह्न भोजन बनाने एवं उबले हुए अंडे रखा हुआ पाया गया .जो अनियमितता को दर्शाता है .अतएव डीईओ की जांच प्रतिवेदन के आलोक में बिहार सरकारी सेवक नियमावली में उल्लिखित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से मध्य विद्यालय डुमरिया के प्रधानाध्यापक सखीचंद मंडल को निलंबित किया गया.शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से हडकंप मच गया है. इस आशय का पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग के द्वारा निर्गत किया गया है.