


नवगछिया। बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या- 2, सोनवर्षा में बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर के समीप ही बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से अमित ठाकुर पिता अनिल ठाकुर के फूंस के घर मे आग लगने से एक घर सहित घर का सारा सामान अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, आधार, बैंक पासबुक व अन्य कागजात सहित चालीस हजार नकद जलने की बात कही जा रही है। सूचना पर बिहपुर अंचलाधिकारी सहित बिहपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बिहपुर व नवगछिया से दो अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। अमित ठाकुर मजदूरी कर घर परिवार चलाते हैं। आगलग्गी कि घटना से पूरा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से अग्निपीड़ित को सरकारी सहायता राशी देने की मांग की है।

