पांच बैंचों पर होगी विभिन्न मामलों की सुनवाई
नवगछिया। बिहार लोक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के निर्देश के आलोक में आगामी नौ मार्च को नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसे लेकर सचिव ने बताया कि नौ मार्च को साल का यह पहला राष्ट्रीय लोक अदालत सुबह 10 बजे से संध्या 05 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस बार नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में कुल 5 बैंच पर सुनवाई की जाएगी। जिसमें विभिन्न प्रकार के मामलों को चिन्हित किया गया है।
इसमे मनी रिकवरी मामले के 9654, बीएसएनएल के 229, कुल 9883 मामले शामिल हैं। साथ ही आपराधिक सुलहनीय, मोटर, बिजली, पानी, विभिन्न तरह के बैंकों, सिविल मामले आदि कुल 40 मामले चिन्हित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी के भी मामले सुने जाएंगे। कुल 10 हजार मामलों को लेकर नोटिस जारी किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर के लोग अदालत कार्यालय में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राकेश रंजन एवं अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के सचिव से अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।