रंगरा : नवगछिया अनुमंडलीय अग्निशमालय के द्वारा भवानीपुर वार्ड नंबर 7 में रहने वाले लोगों को आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.गर्मी बढ़ने के साथ जिले में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है। जो गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ भी सकती है। हर साल गर्मी में रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटना होती रही है। आपदा व अग्निशमन विभाग गर्मी में आग लगने और नुकसान होने का कारण लोगों में जागरूकता की कमी मानते हैं। आग से सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग व आपदा विभाग जागरूकता अभियान चला रही है। अभियान के तहत अग्निशमन विभाग के अधिकारी गांव व पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आग से सुरक्षा व बचाव को लेकर अग्निक कर्मी ने लोगों को आवश्यक जानकारी दे रहे हैं। साथ मे पंपलेट का बितरण कर रहे है! गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बुझाई जाए, चूल्हे पर खाना बनाने से पहले एक बाल्टी पानी और सूती कपड़ा जरूर रखें, खाना बनने के बाद राख को अच्छी तरह बुझा कर बाहर फैंक, बच्चों को आग और माचिस से दूर रखें, आग लगने की सूचना इन नंबर 7485805900,7485805901दे मौके पर अग्निक कर्मी विनय कुमार, चांदनी कुमारी, रवि पासवान, गुड़िया कुमारी, धनंजय कुमार, ग्रामीण गुड्डू झा, पूर्व उप मुखिया सुधीर यादव,भवानीपुर के मुखिया मुकेश कुमार शर्मा,बहादुर यादव, आशीष कुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे
आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर जारी जागरूकता अभियान ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 8, 2024Tags: Aag se