कुछ दिनों से जमीनी विवाद को लेकर काफी परेशान रहता था मिथुन
पुलिस मोटरसाइकिल सवार अपराधियों की पहचान के लिए एनएच 31 पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला
क्षेत्र में है चर्चा की मिथुन का बहुत दुश्मन है सक्रिय
परिजनों व ग्रामीणों में है आक्रोश
गोपालपुर विधायक ने कहा – नवगछिया एसपी में है भारी गड़बड़ी, खून खराबा तो होइबे करेगा
नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र एनएच 31 किनारे शुक्रवार को इस्माईलपुर प्रखंड प्रमुख पुत्र मिथुन कुमार यादव 35 वर्ष को मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश तीन अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े ग़ोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही लोगों में चर्चा है कि प्रमुख पुत्र का कुछ सालों से प्लॉटिंग के काम मे कई दुश्मन तैयार हो गया था। इन सब बातों को लेकर मिथुन यादव कुछ दिनों से चिंतिंत व परेशान रहते थे। परिजन कुछ भी स्पष्ट बोलने से परहेज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद शव को परिजन घर लेकर चले गए थे। इधर नवगछिया पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए एनएच 31 पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का स्पष्ट पता नही चल पाया है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि गोसाईगाँव के एक व्यक्ति से सात बीघा जमीन को लेकर मिथुन यादव की हत्या भाड़े के शूटरों से कराने की बात कही जा रही है। परिजनों की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नवगछिया या इस्माईलपुर थाना में नही दिया गया था। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
नवगछिया एसपी में है गड़बड़ी, खून-खराबा होइबे करेगा: गोपालपुर विधायक
दिनदहाड़े इस्माईलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव की ग़ोली मारकर हत्या मामले में गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा पर बरसते हुए कहा कि नवगछिया एसपी में भारी गड़बड़ी है, खून-खराबा तो यहां होइबे करेगा। विधायक ने पिछले माह रंगरा में महिला के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या को लेकर कहा कि पुलिस अगर चाहती तो वहां भी माहौल नही गर्माता । अगर पुलिस समय पर कार्यवाई करती तो महिला की जान बच सकती थी।
कहते है एसपी –
एसपी पुरण झा ने कहा कि एनएच 31 पर काले रंग के मोटरसाइकिल पर आए कुछ अपराधियों ने मिथुन कुमार नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है जिसमें पुलिस इन्सपेक्टर रविशंकर सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मधुसूदन सहित सशस्त्र टीम शामिल है। अनुसंधान में आए तथ्य एवं साक्ष्य के आधार पर पुलिस सही दिशा में छापेमारी कर रही है जल्दी मामले का उद्भेदन व अपराधियों गिरफ्तारी होगी।