पिता के लिखित बयान पर दो नामजद समेत तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
गोपालपुर लतरा गांव के राहुल कुमार का नाम हत्याकांड से जुड़ा
नवगछिया। शुक्रवार को इस्माईलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी पति श्रीकांत यादव के पुत्र मिथुन यादव हत्याकांड मामले में भाड़े के शूटरों ने कांड को अंजाम दिया है। शुक्रवार देर शाम भागलपुर मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन घर लेकर गए और शव का दाह संस्कार किया गया। इधर शनिवार को मृतक के पिता श्रीकांत यादव के लिखित बयान के आधार पर नवगछिया थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया। पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में दो नामजद समेत तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। जिसमे गोपालपुर लतरा के राहुल कुमार को मुख्य हत्यारोपी बनाया है। वही नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा गठित एसआईटी की टीम कांड में शामिल अपराधियों को पकडने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि अबतक के जांच में पता चला है कि मृतक मिथुन यादव को क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों द्वारा लगातार तीन माह से पैसे की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहा था।
जिसमे मिथुन यादव के द्वारा प्लॉटिंग के कारोबार में अधिक पैसे कमाने की बात कही जा रही थी। जमीनी विवाद के कारण भी कांड होने की बात कही जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा व अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। मृतक मिथुन के पिता श्रीकांत यादव ने लिखित बयान में दो नामजद समेत तीन अज्ञात को हत्यारोपी बनाया है।
जिसमे पहला नाम लतरा के राहुल कुमार का है। थानाध्यक्ष ने कहा अन्य बिंदुओं पर एसआईटी जांच कर रही है। मृतक के करीबी लोगों से भी पूछताछ किया किया जा रहा है। जल्द खुलासा होगा।
मां को प्रमुख बनाने से लेकर घर को आगे बढाने में मिथुन ने किया भरपूर सहयोग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिथुन यादव की मौत जमीनी विवाद में या फिरौती को लेकर हुई इसकी जाँच के तह तक पुलिस पहुंच चुकी है। कांड में शामिल हत्यारे घर से फरार भूमिगत हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मिथुन की मां मालती देवी को प्रमुख बनाने से लेकर घर परिवार को आगे लेकर बढाने वाले मिथुन पिता का खूब सहयोग कर रहा था। प्लाटिंग के काम मे हो रही आमदनी पर कुछ करीबी लोगो की नजर पहले से थी। जिसको लेकर पिछले तीन माह से मिथुन को पैसे के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे मिथुन परेशान व चिंतित रहता था। घटना के बाद मृतक के घर व गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घरवालों के रो रोकर बुरा हाल है।