

नवगछिया। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या- 75/24, नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपी को मधेपुरा रतवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मधेपुरा जिला के रतवाड़ा थाना क्षेत्र के खापुड़ गांव निवासी मिथुन सिंह पिता पिल्लो सिंह को परिपुअनि मनीष कुमार के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वही अपहृता को भी शकुशल बरामद किया गया। अपहृत युवती तीन मार्च को लापता हुई थी। इधर गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
