नवगछिया के पकड़ा गांव वार्ड नंबर 12 में लोगों को आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. गर्मी बढ़ने के साथ जिले में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है, जो गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ भी सकती है. हर साल गर्मी में रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटना होती रही है. आपदा व अग्निशमन विभाग गर्मी में आग लगने व नुकसान होने से लोगों में जागरूकता की कमी मानते हैं. आग से सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग व आपदा विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है.
अभियान के तहत अग्निशमन विभाग के अधिकारी गांव व पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आग से सुरक्षा व बचाव को लेकर अग्निक कर्मों ने लोगों को आवश्यक जानकारी दे रहे हैं. गैस सिलिंडर के पास सूती कपड़ा व एक बाल्टी पानी अवश्य रखें. आग लगने की सूचना इन नंबरों पर 7485805900, 7485805901 दें. मौके पर अग्निशमन कर्मी अग्निक बिनय कुमार, अग्निक चालक धनंजय कुमार, नव नियुक्त अग्निक काजल कुमारी, रत्नेश कुमार, गुड़िया कुमारी, मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।