नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड संख्या एक के प्रवासी मजदूर मुकेश पंडित(40) का मुम्बई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मालूम हो की मुकेश पंडित मुम्बई में रहकर सुपरवाइजर का काम करता था। उसकी मौत गुरुवार के दिन हार्ट अटैक की वजह से हो गई।घटना की सुचना मिलते ही पूरा परिवार शोक में डूब गया।परिजनों ने बताया कि मुकेश पंडित बम्बई में बिल्डिंग साइट पर रहकर सुपरवाइजर का काम करता था।सात मार्च के सुबह मजदूर को सैलरी बांटकर सत्रहवीं मंजिल पर मोटर के द्वारा पानी चढ़ा रहा था। उसी दौरान अचानक बिल्डिंग साइट पर गिर गया और कान से खून निकलने लगा।आनन-फानन में मजदूरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई।जहॉ चिकित्सक ने हार्ट अटैक से मौत बताया।
गुरुवार के शाम परिजनों को सुचना देकर शनिवार को एंबुलेंस के माध्यम से मुम्बई से शव नारायणपुर के बलाहा गॉव पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य रंजू राज ने बताया की मृतक मुकेश परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था जिसके निधन के बाद पत्नी समेत चार पुत्री एवं एकलौता पुत्र पर रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आपदा के तहत सरकारी सहायता राशि देने की मॉग की है। वहीं मामले में सीओ विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया की पंचायत के मुखिया के माध्यम से मृतक के परिजनों को कबीर अंतोयोष्टी के तहत दाह-संस्कार के लिए राशि दिया जाएगा।राजस्व कर्मचारी के जॉचोपरांत पीड़ीत परिवार को सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा।