नवगछिया : लोक सभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर व कटिहार जिला के सीमावर्ती क्षेत्र रंगरा चौक प्रखंड के एनएच 31 ओवरब्रीज का जायजा लिया. लोक सभा चुनाव में सीमावर्ती क्षेत्र ओवर ब्रीज के पास सील किया जायेगा. बार्डर पर चेकपोस्ट बनवाने की बात कही. ताकि चुनाव प्रभावित करने वालों पर नजर रखी जा सके. चुनाव प्रभावित करने वाले हथियार, शराब व रूपये लेकर आने जाने पर रोक लगाया जा सके.
वहीं मध्य विद्यालय छोटी परवत्ता का जायजा लिया. वहां मतदान केंद्र को लेकर रैंप, रैप पर रेलिंग, शौचालय, बिजली का जायजा लिया. मध्य विद्यालय छोटी परवत्ता में पूर्व से ही स्थाई रैंप बना हुआ है. स्कूल में चापनल है. वहां पर बिजली की भी व्यवस्था है. इस मौके पर नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, रंगरा बीडीओ अंजू भारती, नवगछिया बीडीओ व सीओ मौजूद थे.