


नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुर-कुशहा कोशी तटबंध के जलेबिया मोड़ के समीप हो रहे जिला वार्षिक संतमत सत्संग का 75वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को अपराह्नकालीन सत्र में सत्संग-प्रवचन के बाद संपन्न
हुआ। सत्संग में रामचरितमानस पाठ, स्तुति, विनती व ध्यानाभ्यास कराया गया। सत्संग में सहयोगी राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि सत्संग में महर्षि स्वामी योगानंद परमहंस जी महाराज, स्वामी गुरू प्रसाद बाबा, स्वामी, स्वामी प्रमोद बाबा, सुभाषानंद आदि संतो के प्रवचन का रासस्वादन किया।

