बिहपुर: प्रखंड के औलियाबाद चैती दुर्गा मंदिर में आज सोमवार को माता दुर्गा के अचल प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगा।इसको लेकर फागुन मास की अमावास्या तिथि पर रविवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया।संयोजक अरूण राय ने बताया कि शोभायात्रा में 1111महिलाएं व कुंआरी कन्याएं पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ शामिल हुई।आयोजन कमेटी के अध्यक्ष छोटू चौधरी,सचिव मनोज चौधरी,कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र समेत अरूण राय व रंधीर मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में सालोभर स्थाई रूप से श्रद्धालू मां.
दुर्गा महारानी के दर्शन के साथ पूजन कर सकेगें।सोमवार को प्रात:आठ बजे से प्राण प्रतिष्ठा पूजन के मुख्य पुजारी जयरामपुर के नवीन मिश्र व सोनवर्षा के उमाकांत झा होगें।इस मौके पर बिक्की झा व राजन महंत की भी भागीदारी रहेगी।जबकि मुख्य आचार्य के रूप में चंदन चाैधरी सपत्निक रहेगेें।वहीं कलश शोभायात्रा के सुचारू संचालन में शैलेश उर्फ मुन्ना मिश्र,गौरव मिश्रा,व्यास मिश्र ,गुलशन,नितेश,सत्यम,पवन चौधरी,जितेंद्र चिंटू,नवल राय,बिक्रम चौधरी,मोनू,त्रिभुवन, लवकुश व दीपक चौधरी समेत औलियाबाद व झडापुर ग्रामीणों ग्रामीणों की सक्रिय भागीदरी थी।शोभायात्रा के दौरान जय माता दी व जय मां दुर्गे के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।