नवगछिया एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने सूरत के पलसाना से किया गिरफ्तार
हत्याकांड में दो अपराधी पूर्व से जेल में हैं बंद, तीसरे की हुई गिरफ्तारी
नवगछिया। पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए कहारपुर के रामशरण यादव हत्याकांड मामले में छह महीनों से फरार टॉपटेन अपराधियों में शामिल इनामी अपराधी कुख्यात झंडापुर यादव टोला निवासी राजा कुमार यादव पिता मेदो यादव को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। राजा यादव कहारपुर के रामशरण यादव हत्याकांड में पिछले छह माह से फरार था। उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। गिरफ्तारी को लेकर नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने सोमवार को अपने कार्यालय मे प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि विगत वर्ष 24 अगस्त 2023 को रात्री में नदी थाना क्षेत्र के कहारपुर दियारा क्षेत्र महंत जी के बासा पर सो रहे किसान कहारपुर.
निवासी रामशरण यादव पिता स्व नागेश्वर यादव की ग़ोली मारकर हत्या के मामले में 6 महीनों से फरार टॉप 10 अपराधियों में शामिल इनामी कुख्यात अपराधी झंडापुर यादव टोला निवासी राजा कुमार यादव पिता मेदो यादव को नवगछिया एसआईटी टीम के द्वारा गुजरात के सूरत जिलांतर्गत पलसाना से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि टॉप 10 इनामी अपराधी राजा यादव गुजरात के सूरत में छिपकर रह रहा है। अविलंब एसआईटी का गठन डीआईयू टीम के साथ छापेमारी का निर्देश दिया। राजा वहां अपना नाम परिचय बदल कर रह रहा था। एसपी श्री झा ने बताया कि मृतक रामशरण की मां नगैया देवी के लिखित आवेदन पर नदी थाना कांड संख्या- 24/23 दर्ज की गई थी।
इस हत्याकांड में तीसरे अभियुक्त राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त दो अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नवगछिया पुलिस की यह बड़ी कार्यवाई मानी जा रही है। इस छापेमारी में शामिल नदी थानाध्यक्ष पुअनि विश्वबंधु कुमार, डीआईयू पुअनि पवन कुमार सिंह, डीआईयू शंकर कुमार, नवीन कुमार, शामिल सभी पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
कुख्यात अपराधी राजा यादव पांच मामलों में था वांछित
एसपी पुरन कुमार झा ने बताया कि सूरज कुमार यादव पांच बड़े आपराधिक कांडों में वांछित था। इस पर नदी थाना में तीन व ख़रीक थाना में दो कुल पांच बड़े आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज है। जिसमे दो हत्याएं, जानलेवा हमला, लूट, डकैती, मारपीट व आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।