आधा दर्जन यात्री जख्मी, दो मायागंज रेफर
आगे निकलने की होड़ में तेज
रफ्तार के कारण हुआ हादसा
नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में रफ्तार का कहर जारी है । विगत दिन नारायणपुर व गोसाईगाँव लक्ष्मीपुर के समय भी भीषण दुर्घटना हुई । वहीं रफ्तार के कहर में ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 रंगरा चौक के समीप मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे भागलपुर से पूर्णिया जाने वाली सरकारी यात्री बस संख्या- बीआर 11 पीबी 9671 तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलटते-पलटते बची और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। घायलों में कटिहार की शोभा देवी, मालती देवी, पूर्णिया जिला के डगरुआ निवासी सीमा देवी और कटिहार जिले के बरारी बैसी निवासी माया देवी एवं दो अन्य यात्री शामिल हैं। सभी का ईलाज रंगरा पीएचसी में किया गया। जहां रंगरा अस्पताल के डॉक्टर ने जख्मी सीमा देवी और माया देवी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। सभी के हाथ-पांव व सिर में जख्म है। एक महिला का सिर फट गया था। वही अन्य चार-पांच यात्रियों को आंशिक चोटें आई है। यात्रियों ने बताया कि बस चालक भागलपुर से ही दूसरे बस से रेस लगा रहा था। आगे जाने की होड़ में कई जगह हादसे का शिकार होने से बचा था लेकिन रँगरा में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गलिमत रही की बस पलटी नही, बस अगर पलट जाती तो दर्जनो यात्रियों की जानें जा सकती थी। हादसे की सूचना पर पहुंची रंगरा थाना पुलिस ने सभी घायलों से मिलकर हाल जाना। थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि मौके से बस चालक फरार हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को जप्त कर लिया गया। किसी यात्रियों की ओर से आवेंदन नही मिला है। बस चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।