नवगछिया। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में मंगलवार को विज्ञान सर्किल प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद भारतीय रसायन समिति के भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार झा, प्रो बिन्देश्वरी सिंह के द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। भारतीय रसायन सोसायटी भारत की एक वैज्ञानिक समिति है जो रसायन के विकास को समर्पित है। प्रफुल्ल चंद्र राय इसके संस्थापक अध्यक्ष थे। भारतीय रसायन समिति के द्वारा सितंबर माह में विज्ञान के बच्चों के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम स्थान पर आकांक्षा (द्वादश), द्वितीय स्थान पर खुशी कुमारी, ऋषभ कुमार, सुंदर कुमार (सभी द्वादश) एवं तृतीय स्थान पर पार्वती कुमारी रही।
पारितोषिक के रूप में 1500, 1000 एवं 500 का चेक क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे छात्र छात्राओं को दिया गया। इस मौके पर प्राचार्य रोशन लाल ने कहा विद्यालय में साइंस को बढ़ावा देने एवं एक-दूसरे ब्रांच के बीच सहयोग के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ताकि सर्वांगीण विकास हो सके। प्रो अशोक कुमार झा ने कहा रासायनिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने एवं स्कूली बच्चों और शोधकतार्ओं के बीच सहयोग के लिए समिति निरंतर कार्य कर रही है। आयोजन एवं संचालन बीसी झा और अमूल्य कुमार वर्मा कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।