


नवगछिया। गर्मी के मौसम आने के पूर्व नवगछिया अग्निशमन कार्यालय के द्वारा विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बिहपुर थाना की एमटी वाहन के द्वारा एलनबीजे बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर में मॉक ड्रिल कराया गया साथ ही लोगों के साथ बैठक किया गया। वही मौके पर पंपलेट, लीफलेट बांटकर लोगों को आग के प्रति जागरूक किया गया। इस जागरुकता अभियान में अग्निक चालक अमित कुमार, गृहरक्षक जवान अजय नंदन झा, एवं संतोखी मंडल शामिल थे। अग्निशमन नवगछिया के द्वारा इमरजेंसी में सहयोग के लिए मोबाइल नम्बर 7485805900, 7485805901 व 0641-296041 मोबाईल नम्बर सार्वजनिक किया गया है।

