

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के गरैया के पास टोटो पलटने से पति-पत्नी घायल हो गई है. घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के भीम दास टोला तीनटंगा निवासी दिनेश मंडल घायल हो गया है, वहीं, दूसरा घायल इसकी पत्नी मीना देवी, पति दिनेश मंडल हैं जो अपने घर तीनटंगा से घोघा जाने के क्रम में गरैया के पास टोटो पलट गया. जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया है.
