नारायणपुर : एससीईआरटी पटना व पीटीईसी नगरपारा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय तरंग कला और खेल उत्सव का समापन मंगलवार को पीटीईसी खेल परिसर मैदान में विभिन्न विधाओं में अव्वल बच्चें को मेडल व प्रमाण – पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. तरंग कला और खेल उत्सव में वर्ग 3 से 5 व 6 से 8 के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया .
प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. अतिथियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का विद्यालय के मंच से देश के मंच तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास करना है.बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो यह हम सबों का प्रयास है.तरंग कला और खेल उत्सव कार्यक्रम की विधा को दो भागों में कला गतिविधि और खेल गतिविधि में बांटा गया था. कला गतिविधि श्रेणी में चित्रकला, नृत्य कला, गायन कला, नाटक कला, कविता लेखन, निबंध लेखन, मूर्ति कला, रंगोली निर्माण,
खिलौना निर्माण इत्यादि को रखा गया. वहीं खेल गतिविधि में ऊंची कूद, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, योग, शतरंज, फुटबॉल, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन , खो-खो व स्थानीय खेल को प्राथमिकता दी गई थी. मंगलवार को खेलकूद के साथ-साथ अन्य विधाओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पीटीईसी नगरपारा के प्राचार्य डा दीपक कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल से पुरस्कृत किया गया.इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य व भजन सम्राट हिमांशु मोहन उर्फ दीपक मिश्रा ने किया.